ताजमहल भारत के आगरा शहर में स्थित एक भव्य स्मारक है, जिसे मुगल सम्राट शाहजहाँ ने अपनी पत्नी मुमताज़ महल की याद में बनवाया था। यह सफेद संगमरमर से निर्मित एक अद्भुत कृति है और इसे प्रेम का प्रतीक माना जाता है। ताजमहल को 1632 में बनाना शुरू किया गया था और.....

सिधं वर्तमान पाकिस्तान में राजस्थान से सटा हुआ प्रांत है। वर्तमान में इसकी राजधानी कराची है जो 1991 से पहले पाकिस्तान की राजधानी हुआ करती थी। सिधं मे ही सिंधु घाटी सभ्यता का विकास हुआ था। मोहनजोदडो़ ,अलिमुराद ,आमरी ,चन्हुदडो़,कोटदीजी और जूदेरजोदडो़ सिंधु घाटी सभ्यता के समय यहां के प्रमुख स्थल थे यहीं पर कपास का उत्पादन किया जाता था जिसे यूनानी लोग सीडंन कहते थे और सिंधु नदी को इडंस बोलते थे
भारत पर अरबों का पहला आक्रमण 712 में हुआ था जब मोहम्मद बिन कासिम ने सिंध के राजा दाहिर पर आक्रमण किया था उसमें दाहिर की रानी रानी बाई ने भारत का पहला जौहर किया था
सिंध के ऊपर चर्चा करने के लिए 1831 में लॉर्ड विलियम बेंटिक और महाराजा रणजीत सिंह के बीच रोपड़ में बैठ भी हुई लेकिन वह किसी समझौते पर नहीं पहुंच पाई
ब्रिटिश काल में जब इसका विलय ब्रिटिश साम्राज्य में किया गया तब "एक व्यक्ति अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए व्याकुल होता है उसी प्रकार यह व्यक्ति युद्ध के लिए व्याकुल था "यह कथन बटलर ने सर चार्ल्स की जीवनी में एलनबरों के बारे में कहा था जो उस समय भारत के गवर्नर जनरल थे और 1843 में नेपियर के नेतृत्व में सिधं का विलय भारत में हो गया था
"हमे सिंध को जीतने का कोई अधिकार नहीं है, लेकिन हम फिर भी एेसा करेंगें और यह बदमाशी का एक बहुत ही लाभदायक उपयोगी और मानवीय उदाहरण होगा "- नेपियर
~ 04 Nov, 2023